कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

0
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 सीटें यूपी की और 4 सीटें गुजरात की हैं।
जारी की गई सीटों में रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। वहीं, फरुर्खाबाद से सलमान खुर्शीद को मैदान में उतारा गया है।
उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार हैः-
1: सोनिया गांधी-रायबरेली
2:राहुल गांधी-अमेठी
3: कुशीनगर-आरपीएन सिंह
4:फर्रुखाबाद- सलमान खुर्शीद
5:उन्नाव-अनु टंडन
6:बदायूं-सलीम इकबाल शेरवानी
7-धौरारा-जतिन प्रसाद
8-अकबरपुर-राजा रामपाल
9-फैजाबाद-निर्मल खत्री
10-जालौन(SC)-बृजलाल
11-सहारनपुर-इमरान मसूद
गुजरात की चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए ये नाम
1:अहमदाबाद पश्चिमीराजू परमार
2:आणंदभरत सिंह सोलंकी
3:वडोदरा-प्रशांत पटेल
4:छोटा उदयपुर– रणजीत मोहन सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More