बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा चार सेकेण्ड में सात जूते मार कर अपनी कला का प्रदर्शन करने पर सम्मानित करे भाजपा: बहुजन विजय पार्टी

0
लखनऊ। संतकबीरनगर में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक को अखण्ड निष्ठापूर्वक चार सेकेण्ड में सात जूते मार कर अपनी कला का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि वे जूता संचालन में अभ्यस्त हैं। जूता चलाने में माहिर सांसद की चुस्ती-फुर्ती को विपक्षी दल मोर्चा सलाम करता है।
विपक्षी दल मोर्चा संयोजक व बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि यह विवाद शिलापट में सांसद का नाम न होने पर शुरू हुआ था तथा जूता बरसाने के बाद सांसद का नाम अर्न्तराष्ट्रीय हो गया है। अब वे किसी शिलापट के मोहताज नहीं है। 16वीं लोकसभा के इतिहास में उनका नाम वैसे ही अमर हो गया है जो उनके जूते की देन है। निसंदेह उनका नाम अब गिनीज बुक में सर्वाधिक तेजी से जूता बरसाने वाले सांसद के तौर पर दर्ज किया जायेगा। उन्होंने इस कांड को केन्द्र व राज्य के आपसी संबंधों का एक उदाहरण बताया।
मोर्चा संयोजक ने कहा कि अपनी ही पार्टी के विधायक पर हाथ साफ कर अपना हस्तकौशल दिखाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र तथा भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी अब भाजपा के चुनावी चेहरे हो सकते हैं क्योंकि अब उन्होंने इसके लिए आवश्यक योग्यता हासिल कर ली है। अब मोदीजी को चाहिए कि अपने सांसद के हाथ में जूता दे दें या फिर इस कांड से उत्साहित भाजपा अपना चुनाव चिन्ह ही जूता रख ले।
उन्होंने कहा कि जूता बरसाने का उनका अभ्यास देखकर जनता चकित है। इस तेजी के साथ तो भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर भी बम नहीं बरसाये। दूसरे भारतीय वायुसेना द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार उसके निशाने सिर्फ 80 प्रतिशत स्थानों पर ही लगे जबकि अपने ही विधायक पर जूता बरसाने के मामले में भाजपा सांसद का निशाना 100 प्रतिशत सटीक व निशाने पर रहा। उनका कोई निशाना खाली नहीं गया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि भारतीय विमानों से भी आगे बढ़कर बरसाने के मामले में दक्ष व अचूक निशानेबाज भाजपा सांसद का जनता को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मात्र 4 सेकेण्ड में 7 जूते एकदम सटीक निशाने पर मारकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले इस निशानेबाज भाजपा सांसद को भाजपा सम्मानित करे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More