बनिहाल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या कांग्रेस के विकार रसूल वानी फिर मारेंगे हैट्रिक

राष्ट्रीय जजमेंट

जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी दलों ने जोरों-शोरों से इसकी तैयारी करनी शुरूकर दी है। इस बार जहां सूबे में कड़ा मुकाबला होने वाला है, तो वहीं इस चुनाव में जातीय समीकरण की भी अहम भूमिका रहने वाली है। बनिहाल सीट से कांग्रेस पार्टी ने विकाल रसूल वानी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मोहम्मद सलीम भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा जेकेएनसी ने सज्जाद शाहीन और जेकेपीडीपी ने इम्तियाज अहमद शान को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने साल 2008 और 2014 में दो बार बनिहाल सीट से जीत हासिल की है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वानी ने JKPDP के उम्मीदवार बशीर अहमद रयनाल को भारी मतों से हराया था। साल 2008 में वानी ने पहली बार बनिवाल सीट पर जीत हासिल की थी। जब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार शौकत जावेद को शिकस्त दी थी। वहीं अब साल 2024 के चुनाव में विकार एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर बनिहाल सीट से चुनाव मैदान में हैं।जम्मू-कश्मीर की बनिहाल सीट पर इस बार दिलचस्प और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से मोहम्मद सलीम भट्ट को, JKNC ने सजाद शाहीन और JKPDP ने इम्तियाज अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस सीट से कई उम्मीदवार निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरे हैं। बता दें कि यह एक ऐसी सीट है, जहां पर साल 1972 में सबसे पहले कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। फिर साल 2008 में इस सीट से निर्दलीय और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की। लेकिन अब बनिहाल सीट से रसूल की सियासी एंट्री के बाद यहां से कांग्रेस मजबूत होती गई है। वहीं इस बार के चुनाव में विकार रसूल वानी तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More