हरियाणा में बोले अमित शाह, राहुल बाबा झूठ बोलने की एक बड़ी मशीन, अग्निवीर योजना पर फैला रहे अफवाह

राष्ट्रीय जजमेंट

हरियाणा के भिवानी में चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राहुल बाबा ने उमर अब्दुल्ला के साथ गठबंधन किया है। उनका कहना है कि वे चुनाव के बाद सारे आतंकवादियों को छोड़ देंगे, पाकिस्तान के साथ वार्ता करेंगे और आतंकवाद के कारण प्रतिबंधित संस्थाओं से प्रतिबंध हटा लेंगे। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा सुन लो हमारी बात, जब तक ऊपर पीएम मोदी बैठे हैं और बीजेपी है तब तक कश्मीर के ऊपर आंख उठाकर भी कोई देख नहीं सकता। शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि राहुल गांधी हम तो वो पार्टी हैं, जो मानती है कि पाकिस्तान वाला कश्मीर भी भारत का है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कहने और देखने में तो छोटा सा प्रदेश है, दिल्ली के नजदीक है। परंतु पूरा देश हरियाणा को 3 बातों के लिए याद करता है। सबसे पहले मैं मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं, क्योंकि आजादी के बाद मोर्चे पर जितने भी जवान गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा जवान हमारी इस वीरभूमि हरियाणा से गए हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में खाद्यान्न आयात करना पड़ता था, देश को जब जरूरत पड़ी उस समय खाद्यान्न के भंडार भरने का काम भी मेरे हरियाणा के किसान ने किया है। अभी ओलंपिक और पैरालंपिक हुए। जब भारत का नाम उस तालिका में आता है, तो हमारा हरियाणा सबसे ऊपर होता है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, धाकड़ खिलाड़ी दिए और पूरे देश की भूख मिटाने के लिए अनाज देने का काम भी हमारे हरियाणा ने ही किया है।अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है। 40 साल से सेना के जवान OROP की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने नहीं दी। इंदिरा जी ने नहीं दिया, राजीव गांधी ने नहीं दिया और सोनिया-मनमोहन ने भी नहीं दिया। लेकिन आपने 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस वाले विशेषकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने, देश भर की पुलिस ने अग्निवीरों को 20% रिजर्वेशन दिया है, मगर आप अलग से क्या करोगे। तो इन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं, उन सभी को मैं हरियाणा में सरकारी नौकरी दूंगा।भाजपा नेता ने दावा किया कि ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है। उन्होंने कहा कि मैं आज हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि आपने यहां काफी समय तक राज किया है। आप बताइए कि आप MSP कितनी खरीद करते थे? हुड्डा साहब के समय ज्यादा से ज्यादा 4 फसलें MSP पर ली जाती थीं। जबकि आज हमारी नायब सिंह सैनी की सरकार 24 फसलों की MSP पर खरीद कर रही है।शाह ने कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की एक बड़ी मशीन है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल बाबा आप हरियाणा के चुनाव से पहले स्पष्ट करिए कि कश्मीर में धारा 370 हटाने का जो काम हुआ, वो अच्छा हुआ या बुरा? वो संसद में कहते हैं कि अयोध्या में SP के सांसद जीत गए। वो कहते हैं कि हमने अयोध्या के मकसद को हरा दिया। मैं कहना चाहता हूं कि बाबर ने अयोध्या में राम मंदिर तोड़ा था, तो हमारा मकसद था वहां राम मंदिर बनाना। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन भी किया और भव्य मंदिर का निर्माण कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More