बसपा सपा गठबंधन से डरी हुई है भाजपा: मायावती

0
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया है। मायावती ने भाजपा के अलग अलग राज्यों में हो रहे गठबंधन पर हमला करते हुए उसे उसकी मजबूती पर सवाल साधा। इसके साथ ही मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ अपने गठबंधन से भाजपा को डरा हुआ भी बताया और कहा- बीएसपी-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा- बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार फिर महाराष्ट्र व तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
मायावती का हमला भाजपा पर यहीं नहीं रुका और उन्होंने लिखा – भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान व जनविरोधी नीति व इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी व त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी व इनकी सरकार जाएगी।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब मायावती ने अपने ट्विटर से भाजपा पर हमला किया हो। बता दें 22 जनवरी को मायावती ने ट्विटर ज्वाइन किया था और 6 फरवरी को उनका अकाउंट वेरिफाइड हुआ था। ऐसे में अपना पहला सियासी हमला भी मायावती ने भाजपा पर किया था और कहा था कि सिर्फ संगम स्नान से पाप नहीं धुलने वाले।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More