सरकार आदेश करे; पाकिस्तान में परमाणु बम फोड़कर जिंदा लौटूंगा: BJP विधायक विक्रम सैनी

0
मुजफ्फरनगर। पुलवामा हमले के विरोध में रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शिव चौक पर आतंकवादियों के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कायराना हरकत के लिए पाकिस्तान का झंडा फूंका।
इस मौके पर भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि, अगर सरकार आदेश करे तो में अकेला पाकिस्तान जाकर दुश्मन मुल्क के बीचो-बीच परमाणु बम फोड़ दूंगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि, ये जो हमला बुजदिलों ने किया है, ये काम कायर लोग ही करते हैं। बहादुर होते तो सामने से लड़ते। ये सारा ऑपरेशन पाकिस्तान से चल रहा है। वहीं से विस्फोटक आते हैं। वंही से आतंकवादी आते हैं।
वहीं, आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है। जब तक पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाया जाएगा, जब तक एक जवान के बदले उनके एक हजार सैनिक नहीं मारे जाएंगे, तब तक भारत की जनता चैन से बैठने वाली नहीं है। इसलिए कुछ न कुछ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा विधायक ने कहा कि, मेरी व्यक्तिगत राय तो ये है कि पाकिस्तान के बीच में जाकर परमाणु बम रख कर पाकिस्तान को उड़ा देना चाहिए। अगर सरकार मुझे कहे तो मैं जाने को तैयार हूं। मुझे एक पायलट दे दे और
वंहा जाकर चाहे वो उतर जाए, मैं अकेला ही रह कर उस पाकिस्तान को उड़ा दूंगा। इतनी हिम्मत रखता हूं। मैं मानव बम की नहीं बल्कि, सैनिक की मांग कर रहा हूं। मैं मारकर भी वापस आ सकता हूं। अगर मर भी गया तो शहीद कहलाऊंगा।
भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि, पुलवामा की घटना के बाद पूरे देश में हमारे युवाओं और माता बहनो में बेहद रोष है। लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने विश्वास दिलाया है कि बहुत जल्द इस घटना का बदला लिया जाएगा। जेएनयू के अंदर नारे लगाए गए थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। ऐसे देश द्रोहियों को भी कान पकड़कर देश से बहार भेजना चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More