उन्नाव: शहीद अजीत कुमार की शवयात्रा में पूरा माहौल गमगीन था लेकिन साक्षी महाराज यात्रा में हंसते दिखे
उन्नाव। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलवामा अटैक में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की अंतिम यात्रा से जुड़ा है,
इसलिए सांसद आम जनमानस के निशाने पर आ गए। शहीद अजीत कुमार आजाद की अंतिम यात्रा के दौरान सासंद साक्षी महाराज हंसते हुए दिख रहे हैं। उनकी तस्वीर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीटर एकाउंट पर डाली है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने साक्षी महाराज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, फिर से कहूंगी, शर्म तो इन्हें है नहीं। वहीं, अन्य यूजर्स ने भी सवाल उठाए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि यह शहीद अजीत कुमार आजाद की अंतिम यात्रा थी। देखिए कि एमपी साक्षी महाराज किस तरह ट्रक से हाथ हिला रहे हैं। साक्षी महाराज को ये बताए जाने की जरूरत है कि ये भाजपा का रोड शो नहीं था।
Lets here the bhakts now…am sure there is a spin to the beaming pic of the MP. फिर से कहूँगी, शर्म तो इन्हें है नहीं pic.twitter.com/c5tXsAZg5B
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 16, 2019