पुलवामा आतंकी हमले पर केक काटकर जश्न मनाने वाली निम्स यूनिवर्सिटी की चार कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ देशद्रोह का केस हुआ दर्ज

0
जयपुर। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर चंदवाजी स्थित निम्स यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत चार कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में निम्स यूनिवर्सिटी की प्रबंधक सुशीला चाहर ने चंदवाजी थाने में चारों छात्राओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस पर चंदवाजी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 124 क 153 ख वह 66 च आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। जल्द ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
  1. उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद इन चारों कश्मीरी छात्राओं ने केक काटकर जश्न मनाया था। इसका पता चलते ही हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए। वहीं, कश्मीरी छात्राओं के जश्न मनाने की खबर फैलते ही शनिवार को सामाजिक संगठन भी निम्स यूनिवर्सिटी पहुंच गए। वहां जमकर विरोध हुआ।
  2. वे स्थानीय छात्र छात्राओं के साथ यूनिवर्सिटी के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। तब निम्स यूनिसर्विटी प्रशासन ने चारों छात्राओं को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया था। वहीं सूचना मिलने पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षित रुप से चारों छात्राओं को हॉस्टल कैंपस से निकालकर थाने ले आई। इसी बीच भारी नारेबाजी व विरोध हुआ। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
  3. इसके बाद निम्स की मैनेजमेंट प्रबंधक सुशीला चाहर ने इन चारों छात्राओं (बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, बी फार्मा द्वितीय वर्ष की इकरा, बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की जोहरा नजीर और बीएससी आरआईटी द्वितीय वर्ष की उजमा नजीर) के खिलाफ भारत विरोधी तथा धर्म विरोधी गतिविधियां करना तथा मोबाइल पर वायरल कर धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर शिकायत दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More