नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम जिले के राजौरी गार्डन थाने के सुभाष नगर चौकी के स्टाफ ने वाहन चोरी के आरोप में आठ को पकड़ा है। उनके पास से बारह स्कूटी बरामद की है। सभी आरोपी नाबालिक है।
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि बीती एक मार्च को राजौरी गार्डन थाने का स्टाफ सुभाष नगर इलाके में अपनी गश्त कर रही थी। पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान टीम ने एक नाबालिक को वाहन चोरी करते समय पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज और पकड़े गए नाबालिक के बयान के आधार पर उसके सात अन्य साथियों को भी पकड़ लिया गया। पकड़े गए नाबालिक की निशानदेही पर चोरी की कुल 12 स्कूटी बरामद की है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.