नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पांडव नगर निवासी 36 वर्षीय सिक्की उर्फ हैप्पी के रुप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से 3982 क्वार्टर अवैध शराब, 60 बोतल बीयर और 1055640 नकद व 7000 रुपये के पुराने नोट और पांच अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया हैं। आरोपी विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है।
मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दो फरवरी को स्पेशल स्टाफ को मुखबिर से जानकारी मिली की सिक्की उर्फ हैप्पी नाम का एक अवैध शराब सप्लायर पांडव नगर में रह रहा है। टीम ने पांडव नगर के पास जाल बिछाया। लगभग आधा घंटा इंतजार करने के बाद टीम ने पांडव नगर में संदिग्ध के आवास के सामने कुछ संदिग्ध लोगों की हरकत देखी। टीम ने इस पर कडी नजर रखी और मुखबिर के इशारा करते ही आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के घर की जांच करने पर कुल 3982 क्वार्टर अवैध शराब ,60 बोतल बीयर और नई खेप के भुगतान के लिए रखे गए 1055640 रुपये नकदी, 7000 रुपये के पुराने नोट और पांच अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए गए हैं। इसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.