नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले के समयपुर बादली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक जापानी नागरिक को पीट कर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। लूटपाट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22, वर्षीय राहुल निवासी सिरसपुर दिल्ली के रुप में हुई है। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिक है। पुलिस ने कैमरा, मोबाइल व पर्स समेत अन्य सारा सामान बरामद कर लिया है।
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर 2:24 बजे पुलिस को सिरसपुर रेलवे फाटक के पास एक जापानी नागरिक के साथ मारपीट कर उनसे हुई लूटपाट की सुचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह गुरुग्राम में रहते हैं। वह गुरुग्राम में एक जापानी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार की सुबह 7:15 बजे वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पठानकोट एक्सप्रेस से पानीपत गए थे। जहां घूमते हुए कैमरे से कई फोटो लिए। इसके बाद वह शनिवार की दोपहर करीब एक बजे वह खेड़ा कलां रेलवे स्टेशन पर उतरे। यहां से फोटो खींचते हुए, पैदल ही बादली रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान जैसे ही वह सिरसपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे, पीछे से आए दो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। उनका कैमरा, दो मोबाइल फोन और पर्स छीनकर मौके से भाग गए। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
डीसीपी ने बताया कि विदेशी नागरिक से लूटपाट के मामले को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत एक टीम बनाकर आसपास से सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सिरसपुर रेलवे फाटक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध भागते हुए दिखे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज स्थानीय लोगों को दिखाए। इस दौरान लोगों ने एक की पहचान सिरसपुर गोल चक्कर निवासी राहुल के रूप में की। पुलिस ने राहुल के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कार पकड़ लिया। इसकी निशानदेही पर वारदात के समय साथ में मौजूद एक नाबालिग को भी पकड़ लिया। इनके कब्जे से लूट का सारा सामान ने बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.