नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को उत्तर-पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय प्रभजोत उर्फ साहिब निवासी गीता कॉलोनी, 36 वर्षीय नितिन कुमार निवासी करावल नगर और 34 वर्षीय पुनित अरोड़ा उर्फ पीनू निवासी संत नगर, बुराड़ी के रुप में हुई है। आरोपियो के पास से 6.90 लाख नगद, क्रेडिट कार्ड और अपराध में प्रयोग की कार को बरामद किया है। सभी आरोपी डकैती, स्नैचिंग, शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में शामिल रह चुके हैं।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि 20 फरवरी शाम केशवपुरम इलाके में प्रेरणा चौक पर शाहदरा अनाज मंडी फर्म कैशियर के साथ 25 लाख रुपये की लूट की सूचना मिली थी। पीड़ित का कॉपर का काम है। पीड़ित अपने साथी के साथ कैश कलेक्शन करने के लिए गए थे। इसके बाद दोनों शाहदरा जा रहे थे तभी चार बदमाश आए, जिनमें से एक बंदूक की नोक पर उनके साथ लूट की और वारदात को अंजाम देकर मौके से रुपयों से भरा लेकर फरार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर टीम ने आस पास से सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कई स्थानों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय प्रभजोत उर्फ साहिब निवासी गीता कॉलोनी, 36 वर्षीय नितिन कुमार निवासी करावल नगर और 34 वर्षीय पुनित अरोड़ा उर्फ पीनू निवासी संत नगर, बुराड़ी के रुप में हुई है। आरोपियो के पास से 6.90 लाख नगद, क्रेडिट कार्ड और अपराध में प्रयोग की कार को बरामद किया। आरोपी पुनित उर्फ पीनू पहले डकैती, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और चोरी आदि के 31 मामलों में, आरोपी नितिन डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के 9 मामलों में और आरोपी प्रभजोत उर्फ साहिब पहले भी 9 मामलों में शामिल पाया गया है। आरोपी सट्टेबाजी का शौख पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.