नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी में तीन युवकों ने अपने दोस्त के सिर पर पत्थर मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद शव को कंबल में लपेटकर गटर में फेंक दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पवन उर्फ पोंडी के रुप में हुई है। थाना पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय किशन गुप्ता उर्फ बाबू, 22 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय हैदर अली के रुप में हुई है। तीनों आरोपी मंगोलपुरी के निवासी है।
बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि 19 फरवरी की रात राज पार्क थाने में पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई ने दर्ज कराई थी। शिकायत कर्ता ने बताया कि 18 फरवरी की रात को उसका भाई पवन किसी काम से निकला था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पवन की तलाश शुरू कर दी। इस बीच टी-ब्लॉक, मंगोलपुरी से एक युवक का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। जांच में युवक के सिर पर चोट के निशान मिले। शव की पहचान पवन के रूप में हुई।
डीसीपी ने बताया कि टीम ने आस पास के सीसीटीवी खंगाले , सीसीटीबी फुटैज में घटनास्थल के पास पवन के कुछ दोस्त दिखाई दिए। इसके अलावा सीडीआर से पड़ताल की गई। जांच के बाद पुलिस ने किशन को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन साहिल, हैदर व पवन के साथ वह शराब पी रहा था। इस बीच किशन की पवन से कहासुनी हो गई। इसी बात पर उसने साहिल व हैदर के साथ मिलकर पवन की हत्या कर दी। बाद में शव छिपाने को कंबल में लपेटकर गटर में डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने किशन की निशानदेही पर बाकी आरोपियों साहिल व हैदर को भी दबोच लिया। मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.