नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा स्थित वर्धमान मॉल के यारां दा अड्डा रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी दे रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके दो दोस्तों को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पा 23 वर्षीय जतिन शर्मा के रूप में हुई है। रेस्तरां के मालिक किशोर सहित छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भगवान महावीर अस्पताल से जतिन की मौत की सूचना मिली। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल व अन्यों टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जहां वारदात हुई, उसे पानी डालकर धो दिया गया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला कर आरोपियों की पहचान की गई। रेस्तरां के मालिक समेत कुल छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
रात करीब ढा़ई बजे सभी रेस्तरां के बाहर आकर बैठ गए। तभी जतिन को पहले से जानने वाली रेस्टोरेंट में काम करने वाली लड़की उसके पास आकर बैठ गई। इसपर जतिन के साथ पार्टी में आई दो युवतियों की तू-तू-मैं-मैं होने लगी। बात बढ़ी तो उसने ने आवाज देकर अपने साथ रेस्तरां में काम करने वाले अपने बाकी साथियों को बुला लिया। इसके बाद इन लोगों ने जतिन ब उनके दोस्तों पर चाकू, लाठी, डंडों और रॉड से हमला कर दिया। हमले में जतिन और दो दोस्त घायल हो गए। घायलों को भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां जतिन को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर आरोपियों ने सबूत नष्ट करने के इरादे से रेस्तरां और उसके बाहर फैले खून को पानी डालकर धो दिया।
पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, सबूत मिटाने सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रेस्तरां मालिक समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। देररात तक रेस्तरां खुलने और हत्या के मामले की जांच में लापरवाही के बरतने आरोप में मंगोलपुरी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Comments are closed.