नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने राजौरी गार्डन इलाक़े से जुआरियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टिम ने 3.56 लाख रुपए नगद बरामद के साथ 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पश्चिम जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि बीते शुक्रवार को टिम को टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन क्षेत्र में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। तुरंत टीम का गठन किया गया, टीम में एसआई सुदीप पुनिया, हेड कांस्टेबल ऋषि, उमेश, विजय, नरेंद्र, दीपक, फैली राम, अशोक और कांस्टेबल लोकेश शामिल थे। छापेमारी के दौरान टीम ने 18 जुआरियों को पकड़ा गया। नगद 3,56,070/- रुपये और पांच ताश की गड्डी बरामद की। दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.