नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले के हौज काजी थाना पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के 10 आपराधिक मामलों में शामिल एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 36 वर्षीय अकील उर्फ नसीम निवासी तुर्कमान गेट चांदनी महल दिल्ली के रूप में हुई है।
मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि घोषित अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। टिम को सूचना मिली कि तीस हजारी अदालत द्वारा घोषित अपराधी अकील उर्फ नसीम अपने खिलाफ दर्ज मामले में सजा से बचने के लिए कल्याणपुरा, तुर्कमान गेट चांदनी महल में रह रहा है। टीम ने उसकी पत्नी की गतिविधियों पर और उसके मोबाइल फोन पर नज़र रखी। बीते शनिवार को सुबह अकील और उसकी पत्नी को कमला मार्केट के पास पैदल चलते हुए पाया गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही पकड़ लिया।
डीसीपी ने बताया कि अपने ख़िलाफ़ मुक़दमे के दौरान सज़ा से बचने के लिए वह अपने घर से भाग गया और कुछ समय के लिए कहीं और रह रहा था। आरोपी अकील पहले भी दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के दश आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.