फर्जी स्टांप लगाकर बैंकॉक और मलेशिया भेजते थे, राजस्थान से पकड़ा गया

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट, वीजा उपलब्ध कराकर लोगों को बैंकॉक और मलेशिया सहित दूसरे देश में भेजने के मामले का खुलासा करते हुए एक एजेंट को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कुलवीर के रूप में हुई है।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक लड़की मलेशिया से वापस भारत आई थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसके डॉक्यूमेंट की जांच की तो उस पर लगा हुआ स्टांप फेक निकला। फिर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस को जानकारी दी गई। टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। पता चला कि एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की नौकरी के सिलसिले में किसी एजेंट के संपर्क में आई थी, जिसने उसे पहले बैंकॉक भेजा और फिर वहां से उसे मलेशिया भेज दिया था। जब वहां रहने का समय समाप्त हो रहा था, लड़की ने फिर एजेंट से संपर्क किया तो उसने पैसे लेकर फर्जी स्टांप लगा दिया। उसके बाद लड़की वापस भारत आने के लिए दूसरे एजेंट से संपर्क की तो उसने भी फर्जीवाड़ा करके उसे भारत वापस भेज दिया। आईजीआई एयरपोर्ट पर जब लड़की पहुंची तो इस मामले का खुलासा हो गया।

डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच के दौरान, यह पता चला कि महीला ने एजेंट कलवीर सिंह के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे और कलवीर सिंह ने पैसे को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। टीम ने आरोपी एजेंट कलवीर सिंह को अनूपगढ़, राजस्थान में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह अन्य एजेंटों के साथ कमीशन के आधार पर काम करता था। उसने कुछ अन्य एजेंटों की मदद से यात्रा के लिए महीला के पासपोर्ट पर नकली टिकटों लगाकर अपने खाते में राशि प्राप्त की थी और अपना हिस्सा रखने के बाद बाकी को अन्य एजेंटों के खाते में स्थानांतरित कर दिया था। अन्य एजेंटों की संलिप्तता का पता लगाने और उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More