नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाना द्वारा जनवरी महीने में 19 विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया की जिले की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों को अवैध रूप से रह रहे या घूम रहे हैं। विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी लेने को कहा गया था। दिसंबर महिने में द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई करते हुए, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने नौ, थाना उत्तम नगर ने सात और थाना मोहन गार्डन ने तीन को पकड़ा। जिनमें नाइजीरिया निवासी ओनयेमा इची आगू,जिदेओफोर ओकेलू, एडुका टिमोथी अकाबुएज़, ओकपोटो ओनेका रोलैंड, डायटा डोनेट्स, फ्रैंक निवासी, माइकल चिनेडु ओबाघा, एम्मा उचे अग्बता, चिनेदु पैट्रिक, मुनाची, चुक्वुजेउक्सवु मार्टिन ओकोए, ऑगस्टीन इज़राइल, प्रॉमिस चिमाओबी, बेनेडिक्ट एज़, क्रिस्चियन ओबियाजुरु, जीन फ्रेंकोइस बेली, जॉन चुकुवुनेमे इग्वेम्मा, घाना निवासी माइकल संडे येबोआ और आइवरी कोस्ट निवासी लुकास वैध वीज़ा के बिना भारत में समय से अधिक समय तक रुके हुए पाए गए। उन्हें एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया। एफआरआरओ ने उनके निर्वासन का आदेश दिया। सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
Comments are closed.