नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट जिले के गाज़ीपुर थाने के स्टाफ ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान 34 वर्षीय जोगिंदर उर्फ बाबा जो हरिजन बस्ती, कोंडली का निवासी है। उसके पास से एक बटन संचालित चाकू ओर एक वीवो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी पहले आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बीती 27 जनवरी को गाज़ीपुर थाने के स्टाफ पेपर मार्केट पिकेट पर वाहनों की जाँच के दौरान उन्होंने देखा कि हरिजन बस्ती की ओर से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से पीछे मुड़ा और भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर, उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बटन वाला चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसने अपना नाम जोगिंदर निवासी हरिजन बस्ती, कोंडली बताया। बरामद मोबाइल फोन की चोरी होने का स्वीकार किया। थाना ग़ाज़ीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
https://www.rashtriyajudgement.com/?p=137948
Comments are closed.