नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में महरौली जिला दक्षिणी दिल्ली में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति चन्दरपाल बैरवा सहित सभी वार्ड प्रमुख व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान अनुसूचित जाति सम्मेलन में सांसद महोदय ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी सुना।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कार्यक्रम में आये सभी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का धन्यवाद करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पहले देश में अनुसूचित जाति समाज का वोट प्राप्त करने के लिए केवल घोषणाएॅं और वायदे किए जाते रहे। देश के अन्दर एस.सी समाज के साथ इस प्रकार की नोटंकी होती रही। लेकिन पिछले 75-76 साल के शासन में अगर देखा जाए तो 2014 में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार रहेगी और केन्द्र सरकार की योजनाओं के जो हकदार हैं उनका हक देने का काम करेगी। और प्रधानमंत्री ने उस समय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का भी नारा दिया था, यह केवल उन्होंने कहने के लिए नहीं दिया बल्कि इसे चरितार्थ करके दिखाया और यह चरितार्थ पिछले 10 वर्षों में हुआ है देश का चहॅुमुखी विकास।
प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएॅं से देश में गरीब, मजदूर, किसान, दलित, युवा, महिलाओं व हर वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि 2014 में केन्द्र में सरकार बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने सर्वप्रथम संसद में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी। आज गरीबों के जीवन स्तर में हुए सुधार को देखा जा सकता है। स्टैण्ड इंडिया स्कीम के अंतर्गत 1.80 करोड़ लोगों को व्यवसाय के लिए लोन दिया गया है जिसमें अनुसूचित जाति के 26,889 लोगों को 33,152 करोड़ एवं अनुसूचित जनजाति के 8,960 लोगों को 1932 करोड़ लोन दिया गया है। इसी प्रकार गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 10 करोड़ परिवारो में उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन दिए गए, गाॅवों में हर गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 12.5 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया, जिनके पास कच्चे मकान थे ऐसे अभी तक 4 करोड़ लोगों के पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान बने। उन्होंने आगे बताया कि भीमराॅव अम्बेडकर जी की स्मृति पंच तीर्थ निर्माण हुए, अयोध्या में भगवान महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट बना है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे देश में एस.सी और एस.टी दोनों की लोक सभा सीटें मिलाकर 131 बनती हैं, पिछली बार 2024 में देश के लोगों ने 282 सीटें मोदी को दीं, लेकिन 2019 में जब लोक सभा चुनाव हुआ तो अनुसूचित जाति की 10 अतिरिक्त सीटें देशवासियों ने मोदी जी को दीं, आज 131 में 71 सीटें लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की हैं। इस यह स्पष्ट है कि अनुसूचित जाति वर्ग को देश में सम्मान मिला और उनके जहन में यह आया कि राष्ट्र के अन्दर अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण की बातें अगर कोई पार्टी कर सकती है तो वो भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
 
			 
				 
											
Comments are closed.