राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत मणिपुर की राजधानी इंफाल की बजाय 14 जनवरी को राज्य के थौबल जिले के एक निजी मैदान से होगी। कांग्रेस के मणिपुर अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा कि इंफाल के हट्टा कांगजेइबुंग मैदान से यात्रा शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी।
इस कारण अंतिम क्षण में कार्यक्रम स्थल में बदलाव करना पड़ा जो पूर्वनियोजित स्थल से 34 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा, हमने दो जनवरी को राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था कि इंफाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को हट्टा कांगजेइबुंग मैदान से हरी झंडी दिखाए जाने की अनुमति दी जाए।
हमने यह भी घोषणा की थी कि यात्रा इंफाल से शुरू होगी और मुंबई में संपन्न होगी। राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमने 10 जनवरी को इस संबंध में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की थी लेकिन हमें बताया गया कि अनुमति नहीं दी जाएगी।
बाद में उस रात एक आदेश जारी किया गया जिसमें हट्टा कांगजेइबुंग मैदान के लिए अनुमति तो दे दी गई लेकिन इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी गई। मेघचंद्र ने कहा कि राज्य से कांग्रेस के एक दल ने फिर से मुख्य सचिव विनीत जोशी के साथ पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और इंफाल पूर्व के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ मुलाकात की।
Comments are closed.