राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी तीन जनवरी को अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना फैसला सुना दिया है। हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि सेबी की जांच में संदेह नहीं किया जा सकता है। इस मामले में कोर्ट ने कहा है की सेबी की जांच उचित है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए सेबी को तीन महीने का अतिरिक्त समय भी दिया है।
गौरतलब है कि इस मामले में सेबी को कुल 24 मामलों की जांच करनी थी जिनमें से 22 की जांच पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ दो मामलों की जांच सेबी को करनी है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को तीन महीने का समय और दिया है। कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच में किसी तरह का दखल नहीं दिया जाएगा। सेबी ने अब तक जो जांच की है वो पूरी तरह से उचित है।
कोर्ट ने सेबी द्वारा की गई जांच प्रक्रिया पर भी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि सेबी ने जो जांच की है उसमें कोई कमी नहीं है। इस टिप्पणी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण सहित अन्य याचिकाकर्ताओं की दलील भी खारिज कर दी है।
Comments are closed.