राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ‘आंतकी सहयोगी’ को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से हथियार और गोला-बारुद जब्त किए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रीरी इलाके में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने श्राकवारा क्रीरी में एक जांच चौकी स्थापित की। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सुरक्षा बलों की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी।
उन्होंने बताया कि उस पर संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी उसके पास गए और उसने सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान नौपोरा वागूरा क्रीरी निवासी इमरान अहमद गनी के रूप में हुई है।
Comments are closed.