राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
दक्षिण दिल्ली के न्यू मंगलापुरी इलाके में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को कथित तौर पर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है। वह अविवाहित और पेशे से बाउंसर था। उसने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घर के एक कमरे में आग लगी थी और कमरा अंदर से बंद था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि एक आदमी फर्श पर पड़ा था और समीप ही जली हुई कुर्सी, जले हुए कुछ कपड़े और अंगीठी थी।’’
Comments are closed.