राष्ट्रीय जजमेंट
राजस्थान में बूंदी जिले के भोपा की झोपड़ियां गांव में 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के लिए पैसों को लेकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बनवारी मीणा उर्फ बन्ने सिंह ने बृहस्पतिवार को नशे की हालत में अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई। दबलाना थाने के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि 35 वर्षीय कमलेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, नशे का आदी मीणा अक्सर शराब पीने के लिए पैसों को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन आरोपी ने घर में रखी बंदूक से महिला को गोली मार दी।
Comments are closed.