पीएम मोदी की रैली के दौरान मची भगदड़, कई घायल; मोदी को रोकना पड़ा भाषण

0
कोलकाता।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर और दुर्गापुर में रैली को संबोधित किया। ठाकुरनगर में पहली रैली के दौरान भीड़ ज्यादा होने के चलते भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
इसके चलते मोदी ने अपना भाषण भी जल्द खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई बार समर्थकों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए।
मोेदी ने दुर्गापुर में दूसरी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, ”पहली रैली के दौरान लोगों में काफी उत्साह था। मुझे लगता है कि वहां के मैदान में क्षमता से दोगुना लोग आ गए। मैं आपको हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं।”
दुर्गापुर में मोदी ने कहा, ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लंबे समय तक किसानों के साथ रहेगी। यह किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना है। 10 साल पहले कांग्रेस ने कहा था कि उसने किसानों का 52 हजार करोड़ कर्ज माफ किया। हमारी नई योजना से 10 साल में किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए मिलना तय है।
  • मोदी ने कहा, ”जैसा बर्ताब टीएमसी सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है, मुझे पता है। कल रात जो हुआ मुझे पता है। कार्यकर्ता के नाक पर पट्टी लगी है, फिर भी वो यहां है। ये बलिदान बेकार नहीं जाएगा। दीया जब बुझने लगता है तो आखिरी में ज्यादा जोर लगाता है।
  • ”दीदी खुद साम्यवादियों के साथ काफी परेशान रही हैं। मैं सोच रहा था कि वो उस रास्ते पर नहीं जाएंगी। लेकिन अब मुझे पता चल रहा है कि ये आपका उत्साह है, जिससे उनकी नींद उड़ी हुई है। निर्दोषों को परेशान करके और गाड़ियां जलाकर वे लोगों को रैलियों में आने से नहीं रोक सकती हैं।”
  • ”जिस सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह न हो, उनका जाना तय है। बंगाल की पवित्र धरती पर परिवर्तन होकर रहेगा। यह ज्यादा दिनों तक बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ममता सरकार लोगों को चुन-चुनकर रास्ते से हटा रही है, लेकिन जनता उनकी सरकार को हटाकर रहेगी।”
मोदी ने कहा, “आपने कुछ दिन पहले देखा होगा। बंगाल में कई पार्टियों के नेता जुटे थे, वे डरे हुए थे। कल तक एक-दूसरे को जेल भेजने की बात करते थे, कैसे गले मिल रहे थे। काले कारनामों और चिट फंड घोटालों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं। अरे दीदी जब कुछ गलत किया ही नहीं तो किस बात का डर लग रहा है। गुजरात में मुझे भी जांच एजेंसियों ने 9-10 घंटे बैठाकर पूछताछ की। यूपीए के वक्त सरकार ने मेरे खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया था, लेकिन कुछ गलत किया ही नहीं था तो कोई डर नहीं था। हमने संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा की है।”
  • मोदी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में शिक्षा पर ट्रिपल टी टैक्स (तृणमूल तोलाबाजी टैक्स) लगता है। यहां ट्रैपल टी और सिंडीकेट को चुनौती देने वाला कोई नहीं था। भाजपा आपको इससे मुक्ति दिलाएगी।
  • ”गरीब, किसानों और युवाओं को हक दिलाने की जिम्मेदारी इस चौकीदार ने उठाई है। देश का एक नामदार परिवार आज भ्रष्टाचार और दलाली के कारनामों में कोर्ट के चक्कर काट रहा है।”
  • ”रक्षा सौदों में दलाली खाने वाले उनके राजदारों को हम उठाकर भारत लाए हैं। वे अब राज खोल रहे हैं।”
  • प्रधानमंत्री 24 परगना के ठाकुरनगर में मटुआ समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान मोदी ने कहा, ” जैसा कि मैंने कल कहा कि ये बजट तो एक शुरुआत भर है चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों युवाओं और कामगारों की स्थिति और स्वस्थ्य हो जाएगी।”
  • मोदी ने कहा, ”कल बजट में जो घोषणाएं की गई हैं उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।”
  • मोदी ने भीड़ की तरफ इशारा कर के कहा कि ये नजारा देखकर मुझे समझ आ गया कि ममता दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं।
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि दुर्गापुर में मोदी के सभास्थल से महज 50-70 मीटर दूर मोदी के बैनर के ऊपर ममता बनर्जी के पोस्टर लगाए गए हैं। यह साबित करता है कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। अगर हमारे कार्यकर्ता इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उन पर हमला किया जाता है।
मोदी ने उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में रैली की। यहां मटुआ समुदाय के लोग बहुतायत में हैं। ये लोग 1950 के दशक में पूर्वी पाकिस्तान से आए थे। पश्चिम बंगाल में मटुआ समुदाय की आबादी करीब 30 लाख हैं। उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले की 5 लोकसभा सीटों पर इनका असर है। वहीं, दुर्गापुर रैली भाजपा के गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम का हिस्सा है। दुर्गापुर, आसनसोल लोकसभा सीट के नजदीक है। आसनसोल से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सांसद हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More