इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के चलते एयर इंडिया ने तेल अवीव से अपने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया

राष्ट्रीय जजमेंट

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) के चलते एयर इंडिया ने तेल अवीव से अपने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली से तेल अवीव जाने वाले फ्लाइट AI139 और वापस आने वाले फ्लाइट AI140 को यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द किया गया है।कई प्रमुख एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए उड़ानें रद्द कीदुनिया की कई प्रमुख एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए उड़ानें रद्द हैं। तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से अमेरिकन एयरलाइंस, एयर फ्रांस, लुफ्थांसा, एमिरेट्स, रयानएयर और एजियन एयरलाइंस के विमान उड़ान भरने वाले थे, लेकिन हमास के रॉकेट हमले को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया।तेल अवीव में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लुफ्थांसा ने तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी है। लुफ्थांसा समूह की ब्रसेल्स एयरलाइन ने भी अपनी तेल अवीव उड़ानें रद्द कर दीं। एयर फ्रांस ने कहा कि उसने अगली सूचना तक तेल अवीव के लिए उड़ानें रोक दी हैं।ट्रांसाविया ने कहा- रद्द कर दी है तेल अवीव के लिए फ्लाइटएयर फ्रांस-केएलएम समूह की बजट एयरलाइन ट्रांसाविया ने घोषणा की कि वह सोमवार तक पेरिस और ल्योन से तेल अवीव तक सभी उड़ानें रद्द कर रही है। स्पैनिश एयरलाइन इबेरिया ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी इबेरिया एक्सप्रेस अपनी तेल अवीव उड़ानें रद्द कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More