पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन, रो पड़े नीतीश कुमार
भारत के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्रालय संभालने वाले फर्नांडिस अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रहे थे। करीब एक दशक से वह सार्वजनिक जीवन से दूर थे। परिवारिक सूत्रों ने PTI से कहा कि जॉर्ज पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू से भी पीड़ित चल रहे थे।
समता पार्टी की पूर्व अध्यक्षा व जॉर्ज की सहयोगी जया जेटली ने कहा, “उन्होंने अपने दाह संस्कार की इच्छा जाहिर की थी मगर अंतिम दिनों में उन्होंने कहा कि वह दफनाए जाना चाहते हैं। इसलिए हम शव का दाह संस्कार करेंगे और अस्थियों को दफनाएंगे ताकि उनकी दोनों इच्छाएं पूरी हो सकें।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। नीतीश अपने पूर्व सहयोगी को याद करते हुए रो पड़े।
70 के दशक में समाजवादी आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक जॉर्ज ने आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी का कड़ा विरोध किया। उन्हें सरकारी संस्थानों और रेलवे ट्रैक्स पर धमाके की योजना बनाने की आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। 1977 में फर्नांडिस ने जेल के भीतर से चुनाव लड़ा और बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की।
जनता पार्टी से अपनी राजनीति शुरू करने वाले जॉर्ज को 1977 में मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया। 1989 से 1990 के बीच जॉर्ज ने वीपी सिंह की सरकार में रेल मंत्रालय भी संभाला। 1994 में उन्होंने समता पार्टी का गठन किया, जो भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी बनी। जॉर्ज का बतौर राज्य सभा सांसद आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच रहा।
#WATCH Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar breaks down while talking about #GeorgeFernandes pic.twitter.com/dJQqykTFxy
— ANI (@ANI) January 29, 2019