ताबीज में मॉडिफाइड फोन डिवाइस लगा कर आए थे सिपाही भर्ती की परीक्षा देने, 3 गिरफ्तार

0
नोएडा. सिम से चलने वाले मोडिफाइड माइक्रो फोन डिवाइस को ताबीज में छिपाकर परीक्षा देने वाले 3 मुन्ना भाइयों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों यूपी में सिपाही भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए मथुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे।
इनमें से एक आरोपी परीक्षार्थी है जबकि अन्य दो गैंग चलाने वाले सक्रिय सदस्य हैं। इनके पास से सिम आधारित 4 माइक्रो फोन डिवाइस मिली है।
इसके अलावा लकड़ी के स्केल पर बनाया एक वेब कैमरा भी मिला। उससे पूरे पेपर की फोटो खींचकर उसे ईमेल के जरिए परीक्षा केंद्र से बाहर भेज देते थे। यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट अब इस डिवाइस को बनाने वाले व गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।
एसटीएफ नोएडा यूनिट के डीएसपी राज कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन, राजकुमार और जीवन सिंह हैं। पवन ही गैंग को चलाता है और वह छात्रों को लिखित परीक्षा समेत फिजिकल में पास कराने के नाम पर 5 से 10 लाख रुपए तक ले लेता है।
अभी फिलहाल यह गैंग यूपी में नागरिक पुलिस व पीएसी के लिए सिपाहियों की भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल कराने की तैयारी में था। वह 4 डिवाइस लेकर एक कैंडिडेट जीवन सिंह के साथ मथुरा के एक सेंटर पर पहुंचा था। वहीं, गिरफ्तार राजकुमार पेपर सॉल्व करने में मदद करता है।
कान में ब्लूटूथ ईयर डिवाइस लगा सवाल पढ़ते हुए लेते थे आंसर : गैंग के पास से मिले ताबीज में सिम आधारित मोडिफाइड माइक्रो फोन डिवाइस होता था। परीक्षा देने वाला कैंडिडेट इसे गले में पहनकर बिना चेकिंग के आसानी से केंद्र में पहुंच जाता था। डिवाइस में लगे बटन को ऑन करके पहले ही उसे एक्टिव कर लिया जाता था। वे कॉलिंग के जरिए बाहर मौजूद किसी सॉल्वर के फोन से कनेक्ट हो जाते थे। इसके बाद मिनी ब्लूटूथ ईयर को कान में रख लेते थे।
लकड़ी के स्केल पर वेब कैम से फोटो खींच कर देते थे ईमेल : इनके पास से एक स्केलनुमा लकड़ी भी मिली है। इस पर वेब कैम लगा हुआ है और उसे कवर करके छोटी डिवाइस भी लगाई गई है। इसमें प्रयोग की गई तकनीक देखकर एसटीएफ अधिकारी भी हैरान हैं। डीएसपी राज कुमार मिश्र ने बताया कि से पूछताछ में एक इंजीनियर युवक का नाम सामने आया है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
एसटीएफ की जांच में यह भी पता चला है कि इस गैंग का कई शहरों में नेटवर्क फैला हुआ है। इनके बनाए हुए डिवाइस की भी काफी डिमांड है। आशंका है कि देश में होने वाले कई परीक्षाओं में इस तरह की डिवाइस का इस्तेमाल करके नकल किया होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More