पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से मना करते हुए कहा कि वह निजी बातों को जाहिर करने में विश्वास नहीं रखते.
इंडिया टुडे समूह के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी और टीवी टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कही. इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस से उनकी बढ़ती नजदीकी और पार्टी के लिए पॉलिसी पेपर लिखने के सवाल पर राजन ने कहा कि राजनीति से उनका कोई नाता नहीं है. उन्होंने हाल में न सिर्फ राहुल गांधी से मुलाकात की बल्कि कुछ मुद्दों पर आधारित उनकी बातचीत वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य नेताओं से भी हुई.
राजनीति में कदम रखने की संभावनाओं से इंकार करते हुए राजन ने कहा कि देश के नेताओं से उनकी मुलाकात का महज एक मकसद है कि देश की आर्थिक नीति सदी दिशा में रहे. राजन ने कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक मुलाकात में कृषि क्षेत्र की चुनौतियां, बेरोजगारी की समस्या और एनपीए से जूझ रहे बैंकों को उबारने के लिए उठाए जानें वाले कदमों तक सीमित रही है.
राजन ने कहा कि राजनीति में उनकी रुचि नहीं है और वह सिर्फ देश की आर्थिक स्थिति पर सलाह देने में भरोसा रखते हैं और सही सलाह देना वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.
यह भी पढ़े :सुमित्रा का तंज- ‘राहुल ने माना वो अकेले राजनीति नहीं कर सकते हैं ‘