जिलाधिकारी अमित किशोर ने नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये दायित्वों का कराया बोध 

0
देवरिया। आगामी 07 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निर्विध्न रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जो दायित्व सौपे गये है, उनको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए अपने कार्य को अंजाम दें,
जिससे किसी के उपर कोई आरोप न आये और परीक्षा शांंितपूर्वक सम्पन्न हो सके। इसके लिए यह जरुरी है कि आप स्वयं निष्पक्ष होकर कार्य करें तभी संभव होगा।
यदि किसी भी प्रकार की किसी के विरुद्व कोई अनियमितता/शिथिलता की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित को किसी भी स्थिति बख्शा नही जायेगा और उसके विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश एस0एस0बी0एल0 इंटर कालेज के सभागार में बोर्ड परीक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापको के साथ आयोजित बैठक में दिए।
उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि परीक्षा को पूर्ण रुप से नकल विहीन सम्पन्न कराते हु उसकी सुचिता को बनाये रखा जाये, जिससे पढने वाले छात्र आगे जाकर अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके और
वे अच्छे-अच्छे पदो पर आसीन होकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अच्छे-अच्छे क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे है। कुछ समय ऐसा व्यतीत हुआ है कि जनपद का नाम नकल कराये जाने के कारण बदनाम हो गया था,
इसलिए हमारा प्रयास यह है कि पुनः जनपद का नाम उसी श्रेणी में स्थापित हो और नकल परिपूर्ण रुप से अंकुश लग सके , तभी हम सभी का दायित्व पूर्ण होगा, इसलिए यह तय करना होगा कि किसी भी स्थिति में नकल न हो और
जो वास्तविक रुप में परीक्षा परिणाम आने के बाद यह सिद्व हो कि पढने वाले छात्र ही उत्र्तीण हुए है। उन्होने सभी संबंधितो को पुनः आगाह किया कि आप लोग आधारभुत व्यवस्थाओं का आकलन समय रहते कर ले,
जिससे परीक्षा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो और परीक्षा सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रो में सी0सी0टी0वी वाइस रिकार्डर कैमरा आदि को निर्धारित संख्या में अवश्य स्थापित करायें,
अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्व भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि भ्रमण कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारुप आख्या प्रस्तुत करें,
जिससे समय रहते सभी व्यवस्थायें पूर्ण करायी जा सके। उन्होने कहा कि ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक को छोडकर अन्य सभी के लिए मोबाईल फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाईस प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची ने कहा कि आप लोग अपने भ्रमण में यह अवश्य जानकारी करें, कि संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पूर्व में क्या अव्यवस्था हुई थी, उसकी पुनरावृत्ति न होने पाये। आप लोग अपने कार्य को ईमानदारी से निभाये।
सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई गुन्जाईश नही होगी और जो भी गलत करेगा, उसे दण्ड अवश्य मिलेगा। इसलिए अपने-अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए परीक्षा को नकलविहीन करायें।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी के पूर्व हमलोगो को स्वयं की परीक्षा देनी होती है कि जिसको जिस कार्य में लगाया जाना है, उसका सही तरीके से चयन करें,
ताकि वे अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सके और जिम्मेदारी को सकुशल निभा सके। मुख्य राजस्व अधिकारी रामसहाय यादव ने कहा कि आप सभी लोग प्राप्त निर्देशो का भलीभांति अध्ययन कर ले जिससे नियमो का पालन करने में कोई भूलभटक न हो और
सफलतापूर्वक कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने के लिए काॅपी सीलिंग, प्रश्नपत्र खोलने आदि के कार्य को पूरी सजगता के साथ अंजाम दें, जिससे कोई गलती न होने पाये।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राकेश पटेल ने कहा कि आपलोग परीक्षाओं की व्यवस्थाओं हेतु भ्रमण के दौरान आगामी सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए आधारभूत व्यवस्थाओं को भी अवश्य देखे,
जिससे आगामी समय में उनको भी पूर्ण कराया जा सके और दोनो ही कार्यो के लिए व्यवस्थायें सुनिश्चित हो जाए और जरुरतमंदो को उनका लाभ मिल सके। उन्होने उक्त अवसर पर विद्यालय के उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापको से कहा कि
कल दिनांक 25 जनवरी को अपने-अपने विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को मतदान के सम्बन्ध में शपथ दिलायें तथा मतदान के महत्व को भी बतायें।
जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम ने बताया कि जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराये जाने हेतु 236 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिन्हे 5 सुपरजोन, 7 जोन तथा 34 सेक्टर में विभाजित करते हुए परीक्षा केन्द्रवार 236 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रुप में विभिन्न स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है,
जिससे बोर्ड परीक्षा को शासन की मंशानुरुप सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में प्रभागी निदेशक सामाजिक वानिकी पी0के0गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य जी0आई0सी पी0के0शर्मा,
उप जिला विद्यालय निरीक्षक राम हजूर प्रसाद, तहसीलदार सहित जिला स्तरी अधिकारी व संबंधित विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More