प्रयागराज (इलाहाबाद). कुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने के लिए 55 देशाें के 3200 प्रवासी भारतीय गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज पहुंच गए हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ विशेष विमान से परिवार समेत पहुंचे।
प्रवासी भारतीय यहां लगभग 10 घंटे कुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। सरकार कुंभ में देश की संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत से रूबरू करा रही है।आज संगम के घाटों पर आम श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगेप्रवासी भारतीयों के लिए होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रवासी भारतीयों को सांस्कृतिक धरोहर दिखाने के लिए यहां अरैल क्षेत्र में संस्कृति ग्राम, कला ग्राम, और शिल्पग्राम भी बसाया गया है। संस्कृति ग्राम में प्रागैतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की मानव सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी। कुंभ में प्रवासी भारतीयों को सभी राज्यों की सांस्कृतिक झलक और संस्कृति के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है।
आम श्रद्धालु आज संगम के घाटों पर स्नान-पूजन नहीं कर सकेंगे
संगम के घाटों पर गुरुवार को आम श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा, अक्षयवट, सरस्वती कूप, पातालपुरी, बड़े हनुमान मंदिर में भी आम श्रद्धालु दर्शन-पूजन नहीं कर पाएंगे। यहां सभी मेहमान स्नान और पूजन के बाद भ्रमण कर रहे हैं।
तीन ग्रुप्स में पहुंचेंगे कुंभ
प्रवासी भारतीय तीनों ग्रुप्स में यहां पहुंचे हैं। इनकी सुरक्षा के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट और सीओ के साथ कमांडो तैनात हैं। लगभग 2000 भारतवंशी इंद्रप्रस्थम सिटी में और अन्य प्रवासी भारतीय वैदिक टेंट सिटी, कुंभ विला और आगमन में ठहरे हैं। यहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 200 सेवा मित्र प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : कश्मीर- बारामूला राज्य का पहला आतंकीरहित जिला घोषित