दिग्विजय का ऑफर….’विचार करूंगा’
दरअसल, बाबूलाल गौर को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है। इस ऑफर ने राज्य के सियासी पारे को गरम कर दिया है। बाबूलाल को यह ऑफर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दिया है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया, ‘वे (दिग्विजय) मुझसे मिले थे और मुझे कांग्रेस के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं इसके बारे में सोचूंगा।’
भोपाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
इस खुलासे के साथ ही गौर ने यह भी दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक उठापटक होंगे। जाहिर है कि गौर का यह बयान ऐसे में वक्त आया है जब मध्य प्रदेश में खरीद-फरोख्त के आरोपों से राजनीतिक माहौल गरम हो रखा है। ऐसी स्थिति में गौर के इस बयान ने राजनीतिक महकमे की हलचल और तेज कर दी है। बता दें भाजपा के आलोक संजर अभी भोपाल सीट से सांसद हैं।
BJP से नाराज हैं बाबूलाल!
कहा जा रहा है कि बाबूलाल गौर बीते कुछ वक्त से भाजपा से नाराज चल रहे हैं। भाजपा से उनकी यह नाराजगी उन्हें कांग्रेस के करीब ले जा सकती है। दिग्विजय सिंह के ऑफर पर ‘विचार करेंगे’ बोलकर बाबूलाल गौर ने यह तो स्पष्ट संकेत दे दिया है कि उनके दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं और वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक भी हैं। बीते दिनों वह यह कहते भी देखे गए थे कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि उनका राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है।
यह भी पढ़े : ” मैं यहां फालतू मुद्दों पर माफी मांगने नहीं बैठी हूं”-कंगना रनोट