हरदोई: जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल डाला।बताया जा रहा है कि तीनों एक बरात में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। वहीं, डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। एक परिवार के तीन चचेरे भाइयों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।तीनों एक बाइक से सवार होकर कल्याणपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।यहां से तीनों देर रात वापस घर जा रहे थे। मल्लावां कस्बे के कटरा के निकट तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को कुचल दिया। इसमें ज्ञानेंद्र व लाला की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।यहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पिंटू ने भी देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मामले में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक योगेश उर्फ लाला की हाईकोर्ट मे लिपिक के पद पर तैनाती हो गई। उसे अगले महीने में नौकरी ज्वॉइन करनी थी। इससे पहले ही वह काल के गाल में समा गया। वहीं, ज्ञानेंद्र और योगेश दिल्ली मे रहकर काम करते थे। दोनों 20 दिन पूर्व ही घर आए थे।
Comments are closed.