गोरखपुर: जिले में गुलरिहा स्थित प्रोविडेंस होम (अनाथालय) में रह रही 13 वर्षीय बालिका की शनिवार को मौत हो गई। सूचना पर भी पिता शव लेने व दाह संस्कार के लिए गोरखपुर नहीं आए।उन्होंने व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर आने में असमर्थता जता दी। जिसके बाद प्रोविडेंस होम के संचालक ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के घकना नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी 18 अप्रैल 2016 से बाल कल्याण समिति गोरखपुर के निर्देश पर गुलरिहा के जंगल एकला नंबर दो स्थित प्रोविडेंस होम में रह रही थी।वह मानसिक रूप से बीमार थी। शनिवार की शाम बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई। प्रोविडेंस होम के कर्मचारी संजय मैसी के तहरीर पर गुलरिहा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.