गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, हनुमंत नगर निवासी पुनीत बेकरी के सामान की डिलिवरी का काम करता था। सोमवार को पड़ोस में मांगलिक कार्यक्रम था, इसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार चला गया था। सोमवार की दोपहर में घर आए पुनीत ने मकान के दूसरे मंजिल में जाकर अपने कमरे में खुदकुशी कर ली।दुपट्टे से उसने फंदा बनाया था।
शाम के समय पड़ोस से घरवाले लौटे और पुनीत के कमरे के ओर गए थे तो फंदे से लटकती लाश देखी। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।पुलिस ने युवक के शव को नीचे से उतारा गया और पोस्टमार्टम को भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि युवक ने खुदकुशी कर लिया है। मौत की वजह जनने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.