लखनऊ: काकोरी दुबग्गा चौराहे पर रविवार दोपहर बाइक सवार ने एक युवक को उसके परिवार के सामने ही लाठी-डंडों से पीट दिया। जबकि गलती बाइक सवार की ही थी।बरावन कला कैलाश स्टेट निवासी जितेंद्र तिवारी के मुताबिक, रविवार दोपहर स्कूटी से छोटे भाई की पत्नी वंदना पांडेय, भतीजे आलोक तिवारी के साथ पारा जा रहे थे। दुबग्गा सब्जी मंडी के गेट नंबर-3 के पास सामने से आ रहे बाइक सवार आकाश ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।इसके बाद उलटे उन्हें ही गालियां देने लगा।
विरोध पर अपने तीन अन्य साथियों को बुलाया। लाठी-डंडे से लैस उसके साथी पहुंचे और हमला कर दिया। आरोप है कि उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इंस्पेक्टर दुबग्गा प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक, आकाश कनौजिया सहित तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है।कुछ राहगीरों ने गुंडई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। साथ ही लिखा कि शहर की शांति-व्यवस्था वाले दावे का सच देख रहे हैं। दिनदहाड़े बीच बाजार जब गुंडे इतने बेखौफ हैं, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा।
Comments are closed.