शिवहर: राष्ट्रीय लोक अदालत में आज कुल 8956 मामले में से महज 289 मामले का ही समाधान हो पाया तथा 1 करोड़ 21 लाख,10 हजार,916 रूपए राजस्व की राशि समझौते के तौर पर प्राप्त हुई है।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज जिला व्यवहार न्यायालय के परिसर में जिला जज व जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मशील श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी रामाशंकर ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय सहित न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व एडीजे निशित दयाल ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था आज राष्ट्रीय लोक अदालत का भी सफल आयोजन किया गया है।बैंक से जुड़े 8595 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए थे जिसमें से 267 मामले का निष्पादन हुआ वहीं 1,21,10,916 रुपये समझौते के तौर पर राजस्व की प्राप्ति की गई है।बीएसएनएल के 135 मामले रखे गए एक भी डिस्पोजल नहीं हुआ ,जबकि क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस 291 मामले रखे गए थे जिसमें से 19 मामले का डिस्पोजल किया गया।
एन आई एक्ट के तहत 56 मामले रखे गए थे जिसमें 2 मामले का निष्पादन किया गया वहीं एमएसीटी केस के तहत 5 मामले रखे गए थे जिसका एक भी केस डिस्पोजल नहीं हो पाया।राष्ट्रीय लोक अदालत में 4 बेंच गठित किए गए थे ,न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ जिले के विभिन्न बैंकों के बैंक प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लिए।
Comments are closed.