शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में नवीन नगर निगम से बीजेपी की अर्चना वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निगहत इक़बाल से 30 हज़ार 256 वोट से पराजित किया। अर्चना वर्मा को 80 हज़ार 740 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस प्रत्यशी निगहत इक़बाल को 50 हज़ार 484 मत प्राप्त हुए है। विजयी होने के बाद अर्चना वर्मा प्रमाण पत्र लेने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना व सांसद अरुण सागर के साथ पहुची।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी शाहजहांपुर की जनता का आभार व्यक्त करते है कि इन्होंने बीजेपी पर विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी प्रत्याशी को एक बड़ी जीत दिलाई विकास को देखते जनता ने बीजेपी को वोट दिया। जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश के 17 के 17 नगर निगमो पर बीजेपी की जीत हुई है। विजयी प्रत्यशी अर्चना वर्मा ने कहा शाहजहांपुर की जनता ने जिस तरीके से उन पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें शाहजहांपुर का पहला मेयर बनाया वह वायदा करती की उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।
Comments are closed.