हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर सुरेंद्र नेगी के साथ बीच सड़क पर मारपीट की घटना के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है को भी तोड़ने का काम किया है और हम यह मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस कृत्य के लिए उनको पद से बर्खास्त करना चाहिए वही जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और भाजपा के मंत्री सरेआम आम जनता को पीटने का कार्य कर रहे हैं जो कि बर्दाश्त करने योग्य नहीं है
ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री द्वारा की गई मारपीट से आमजन में आक्रोश है और उत्तराखंड की जनता ऐसी सरकार को माफ नहीं करेगी और आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा प्रदर्शन करने वालों में शुभम जोशी ,प्रशांत शर्मा, दिव्यांश अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, रिषभ विशिष्ट ,अमित नौटियाल ,प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर , जतिन कुमार ,विकास चंद्रा, विपिन पेबल ,ठाकुर रतन सिंह, राजेंद्र जाटव ,मास्टर मुरसलीन, मुसावर अली, मनीष सैनी, मोहम्मद मेहताब जमील अहमद, शौकीन अली ,शमीम, अली, साहिल अली ,प्रदीप बजाज आदि उपस्थित रहे !
Comments are closed.