हरदेाई: जिले में कछौना कोतवाली इलाके में पटरी पर दौड़ती गरीब रथ ट्रेन में एक युवक की सांसे थम गईं।जनपद वाराणसी के थाना क्षेत्र चौबेपुर के ढकवा निवासी उमाकांत पांडेय (47) पत्नी रितू पांडेय के साथ गरीब रथ ट्रेन से वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे। पत्नी ने बताया कि वह दिल के मरीज थे और दिल्ली के फॉर्टिस हॉस्पिटल में शनिवार को उनका ऑपरेशन होना था।वह लोग सभी तैयारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। कछौना से पहले अचानक उनको उलझन हुई कुछ देर बाद वह ट्रेन में शांत हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी ने ट्रेन से नीचे उतारा इलाज के लिए ले गए। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल संदीप सिंह ने बताया कि हृदय गति रुकने से निधन हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की रही है।
Comments are closed.