गोरखपुर: जिले के गोरखनाथ इलाके में किशोरी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी घर से भाभी से नाराज होकर ट्रेन से 24 अप्रैल को गोरखपुर चली आई। रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात राजू हुसैन से हुई। उसने कहा कि तुम मेरे घर पर रहो, तुमको पैसा दूंगा और खाना भी मिलेगा। राजू हुसैन की बातों में आकर किशोरी उसके साथ जाने को राजी हो गई।इसके बाद राजू किशोरी को लेकर अपने दोस्त कृष्णा के घर पहुंच गया।
यहां उसे बंधक बनाकर राजू हुसैन ने जबरन दुष्कर्म किया और फिर संतोष राजभर ने भी जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। अगले दिन कृष्णा शाह आया और उसने भी दुष्कर्म किया।पुलिस के मुताबिक, दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पीड़िता को कमरे में बंद कर देते थे। बृहस्पतिवार रात उनके चंगुल से किसी तरह से छूटने के बाद पीड़िता ने आरोपी के पड़ोसी से जाकर पूरी बात बता दी। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर आई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।तीन दिनों तक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो निवासी राजू हुसैन, बेतिया बिहार निवासी कृष्णा साह और मऊ जिले के मधुबन के बटराव निवासी संतोष राजभर के रूप में हुई है। राजू हुसैन मूलरूप से चौरीचौरा के निमिया ढाला पुल का निवासी है।
Comments are closed.