सपा-बसपा गठबंधन मोदी को हराने के लिए पर्याप्त है: तेजस्वी यादव

0
लखनऊ। लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा के गठबंधन के ऐलान के एक दिन बाद राजद नेता तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई-ईडी अब जांच एजेंसियां नहीं रहीं। ये अब भाजपा की गठबंधन सहयोगी बन गई हैं। लालूजी केवल इसलिए जेल में हैं, क्योंकि मोदीजी उन्हें खतरे के तौर पर देख रहे थे।
यूपी में गठबंधन में कांग्रेस के शामिल ना होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “सपा और बसपा मोदीजी को हराने के लिए पर्याप्त हैं। उपचुनावों के रिजल्ट में यह बात साफ हो चुकी है। हमारा मकसद केवल भाजपा को हराना है।
राहुलजी ने कहा है कि गठबंधन में कौन है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। लालूजी का भी यह कहना रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन हो।
तेजस्वी ने कहा, “संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो बात कही थी, वही काम मोदीजी कर रहे हैं। मोदीजी से सिर्फ विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है। जब मूंछ भी नहीं आई थी, तब हम पर केस दर्ज करवा दिया गया था। इसमें हमारे चाचा नीतीश का भी हाथ था।”
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन की खुशी पूरे देश में। दिल्ली से लेकर कलकता तक और पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लोग खड़े हैं। क्योंकि, भाजपा ने हर वक्त धोखा दिया है। किसान, युवा हर कोई भाजपा को हटाना चाहता है।
इससे पहले तेजस्वी ने रविवार देर रात बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की। उन्होंने मायावती के पांव छुए और गठबंधन का समर्थन किया। हालांकि, माया ने बिहार में राजद के साथ गठबंधन पर कहा था कि समय आने पर हम इस संबंध में बात करेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More