नई दिल्ली: दिल्ली के सनलाइट कालोनी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में रविवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कि घटना सामने आई है। इस फायरिंग के बाद आस पास में डर का माहौल बन गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाशों में से एक फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सनलाइट कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साउथ इस्ट जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सनलाइट कालोनी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में रविवार सुबह 6.50 बजे दो बदमाश एक फ्लैट के सामने आए। पहले उन्होंने कई बार दवाजा खटखटाया और फिर दरवाजे पर फायरिंग करके वहां से फरार हो गए थे। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने सिद्धार्थनगर के निवासी सोहेल सिद्दीकी के दरवाजे पर दो गोली फायरिंग की है। यहां वो किराए के मकान में रहते हैं। सोहेल हिप्नो थेरेपिस्ट है। यहां वो किराए के मकान में रहते हैं।
डीसीपी ने बताया कि मौके के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि मौके पर दो लड़के पैदल आए थे और पहले घर के पहली मंजिल पर गए। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा का खटखटाया था। दरवाजा नही खोलने पर एक बदमाश ने दरवाजे पर दो गोलियां चलाई। इसके बाद दोनों ने नीचे एक कंपनी के ऑफिस पर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों को रेलवे अंडरपास होते हुए भोगल मार्केट की ओर जाते हुए देखा गया है। मौके से कारतूसों के खाली खोखे बरामद हुए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed.