पिता ने पुत्र को पैसे नहीं दिए तो कपूत ने अपने ही पिता की पिढे से मार कर हत्या कर दी।घटना 20 अप्रैल की राँची जिले के बुंडू की है। पुलिस ने आरोपी पुत्र वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के भाई राजेंद्र उरांव ने अपने ही भाई के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसने अपना जुर्म कबूल किया है। वहीं दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वीरेंद्र उरांव ने अपने पिता दुरूवा उरांव से कुछ पैसे मांगे थे। पिता ने पुत्र को कहा कि वह पैसा नहीं देंगे।
इसी बात पर गुस्से में आकर बीरेंद्र उरांव ने अपने पिता दुरुवा उरांव पर लकड़ी के भारी पीढ़े से प्रहार कर दिया। उनके बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए घर वालों ने बुंडू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। लेकिन 20 अप्रैल की ही शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार बीरेंद्र उरांव को जेल भेज दिया।
Comments are closed.