हरदोई:बिलग्राम में आज कुछ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। सबसे पहले कॉंग्रेस से आसिफ अली शम्मू ने नामांकन किया। वही सपा से मो0 सईद,बसपा से सुनील शर्मा निर्दलीय से राशिद बिलग्रामीं, राजारमन गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।आपको बता दें कि बिलग्राम नगर से भाजपा प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से अनिल कुमार राठौर को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद ही सांडी नगर पालिका परिषद से बाबूराम राजपूत लोधी को पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसी क्रम में मल्लावां नगर पालिका परिषद से सुशीला देवी को भी प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों में भारी खुशी देखने को मिल रही है।वहीं नगर पंचायत माधवगंज से सामान्य सीट पर भाजपा ने उमेश महेश्वरी को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। और तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।जिनके लिस्ट में नाम आए हैं उन्होंने अपने अपने तैयारियों की जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।
Comments are closed.