घाटमपुर: शिवपुरी पश्चिमी मोहल्ले में इंटर के छात्र ने सोमवार को घर के अंदर पहले गले में फंदा डालकर इंस्टाग्राम पर रील बनाई। मोहल्ले में रहने वाले ठेकेदार रामलखन उर्फ छोटे ठाकुर का छोटा बेटा आर्यन इंटर का छात्र था। परिजन सुबह से आर्यन को खोज रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोपहर बाद घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में जाकर देखा तो पंखे के कुंडे से बंधी रस्सी के सहारे उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से आर्यन का मोबाइल मिला।
इस बीच आर्यन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रील में आर्यन एक कुर्सी पर खड़ा और अपने गले में फंदा डाले नजर आ रहा है।वहीं, दो संदेश लिखे हैं।इन संदेशों को देखकर पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर आर्यन डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।पुलिस ने छात्र के मोबाइल को कब्जे में लिया है। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments are closed.