दिल्ली:नांगलोई इलाके में स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची टीम के सदस्य ने बताया कि ज्वलपुरी इलाके में एलपीजी सिलेंडर के विस्फोट के बाद इमारत गिरने की जानकारी सोमवार सुबह पीसीआर कॉल पर मिली। कॉलर ने बताया कि दिल्ली के ज्वलपुरी इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से एक इमारत गिर गई है, जिसमें हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं।वही, दूसरी ओर टैगोर गार्डन स्थित कुंवर नगर में एक इमारत के गिरने से आग लग गई।
बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इमारत के बराबर वाले प्लॉट के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग ढह गई।दिल्ली की इन दोनों घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुखद बताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं।
Comments are closed.