बरेली:थाना शीशगढ़ क्षेत्र के सहोड़ा गांव में स्कूल जाने को सड़क पार कर रहे पांच साल के छात्र यश को डीसीएम ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन को कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक सहोड़ा गांव निवासी भूकन का पांच वर्षीय बेटा यश गांव के ही स्कूल में पढ़ता था। सोमवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी डीसीएम ने उसे कुचल दिया। इससे यश की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे का शव देख मां रो-रोकर बेसुध हो गई।
Comments are closed.