दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत, दोनों कारों के उड़े परखच्चे

0
बरेली। जिले में रविवार सुबह स्विफ्ट-एसयूवी की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार के गेट तोड़कर बमुश्किल बाहर निकलने के बाद सभी लोंगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड की है। एसयूवी ने स्विफ्ट में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। मृतकों की शिनाख्त शेरनगर मोहल्ले का मो अज़ीम, मो वकास और मो. अरशद के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक तीनों की उम्र लगभग 18 साल है। एक शख्स की शिनाख्त हो पाई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More